आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

रोहित सिंह ने आधार सीडिंग संबंधी सेल्समैनों को निर्देशित किया

दतिया @rubarunews.com राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सभी सदस्यों की आधार सीडिंग को राज्य सरकार द्वारा 30 जुलाई तक करने की निर्देश जारी किये है। जिसको लेकर कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में 20.07.2020 को बैठक का आयोजन किया गया।

 

दतिया में वर्तमान में 73% लोगों की ही आधार सीडिंग हुई है जिसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दतिया कलेक्टर  रोहित सिंह द्वारा उपस्थित 255 सेल्समैन ,अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने आधार सीडिंग की प्रगति बढ़ाने 25 जुलाई तक कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए । वही कार्य की प्रगति के लिए DSO फूड इंस्पेक्टर एवम ARCS श्री शुक्ला को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा।

उनके द्वारा कहा गया कि यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है, बाहर चला गया है या कोई अन्य स्थिति है तो उसके बारे में लिस्ट बनाकर JSO को देवे। वही कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन एवं लाइसेंस निरस्ती जैसी कार्यवाही के भी निर्देश कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिये गए ।

 

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा, एआरसीएस श्री अनिमेष शुक्ला, जी एम कॉपरेटिव कमल मुक़स्रे सहित सभी उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक एवम सेल्समैन मौजूद रहे।