108 की रिपोर्ट में मिले 3 पॉजिटिव मरीज
श्योपुर.desk/ @www.rubaru.news.com- लॉकडाउन में ढील के बाद भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रह हैं, छोटे कस्बो ओर शहरों में भी संक्रमण अपने पैर पसार रहा है , ( मप्र )के श्योपुर जिले में कोरोना कोविड 19 संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ग्वालियर डीआरडीओ से आज 108 की रिपोर्ट आई इसमे से 3 पॉजिटिव मरीज मिले है,
आज मिले पॉजिटिव मरीज को मिलाकर अब श्योपुर में कुल मरीजो की संख्या 56 हो गई है
पॉजिटिव मरीज की उम्र , 54 , 08, एवं 06 वर्षीय है।
श्योपुर में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे जिले में 32 कन्टेनमेंट ज़ोन बनाये जा चुके है
बात दे कि आज दिनांक 11 जून को 65 सैंपल लिए गए है जिनमे 12 श्योपुर , 25 कराहल एवं 28 विजपुर के है,
लेकिन बेकाबू हुए कोरोना की चैन का पता प्रशाषन अभी तक नही लगा पाया है , और ना ही सुवास्थ स्थिति को पूर्ण सुचारू कर पाया है,
सरकरी आंकडो अनुसार community spread के हालातों के बीच ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है अभी तक देश मे 1,42,954 लोग ठीक भी होचुकें है ,देश में कोरोना के 1,38,824 एक्टिस मामले सामने आ चुके हैं और 8,102 लोगों की जान गई है।
ICMR के डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि राज्य अपने COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी और रोकथाम रणनीतियों को लागू करने की आवश्यकता है।