आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

55 सैंपल में मिला एक औऱ कोरोना पॉजिटिव , आज के कुल मरीज हुए 2

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मप्र में जहाँ कई जिलों को कोरोना से राहत मिली है वहाँ श्योपुर में ऐसा लगता है मानो कोरोना की फिर वापसी हुई है, आज दोपहर आई 5 सैंपल की रिपोर्ट में मिले एक 35 वर्षीय कोरोना मरीज (जो कि कई दिन से जिला अस्पताल में भर्ती थे), के बाद जिलावासियों एवं प्रशासन में फिर चिन्ता का माहौल है आज DRDE से आये 55 सैंपल में फिर मिला 1 औऱ कोरोना पॉजिटिव जो कि चित पहाड़िया( छात्रावास में कोरेन्टाइन)  विजयपुर के प्रवासी मजदूर बाताये जा रहे है, जिनकी उम्र 30 वर्ष है।
राहत की बात यह भी है कि पिछले कुछ दिनो में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज हई है और जिले में अभी तक 25 मरीज सुवस्थ हो कर लौट चुके हैं,
सरकारी आंकड़ों अनुसार जिले में अभी तक कोरोना के कुल 60 मामले होचुकें है,औऱ कुल 1350 सैंपल लिए जा चुकें है और दिनांक 15 जून तक 131 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है, एवं अब तक 36 कन्टेनमेंट जोन बनाये जा चुकें है।
मध्य प्रदेश की बात की जाए तो कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश अब देश मे 8वें स्थान पर है, और सीएम “शिवराज सिंह चौहान” ने इसे प्रदेश की सुधारात्मक स्थिति बताते हुए जानकारी दी की अब प्रदेश में एक्टिव केसेस हैं ,
और देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,502 मामले मिले अब तक कुल 3,33,776मामले होचुकें है जिनमे 1,53 ,269 एक्टिव2666 केस हौ। लेकिन कोरोना की जंग में अभी बाकी है ,हमे सतर्कता के साथ कोरोना का सामना कर उसे मात देनी होगी।