मध्य प्रदेश

नो-पार्किंग में मिले वाहन तो ट्रैफिक प्रभारी ने किया जुर्माना

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर रोड पर स्थित एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक के अलावा आईसीआईसीआई बैंकों के आगे सडक़ पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने गुरुवार दोपहर कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहनों जब्त किया, जिसके बाद यातायात थाने लेकर आये और चालान काटकर जुर्माना किया गया। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों में हडक़ंप है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने 10 चालान करते हुए 4 हजार 250 रुपये का समन शुल्क बसूला गया। इसके साथ ही बंगला बाजार में सडक़ पर लग रही सब्जी मण्डी व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिन्हें खदेडक़र समझाइश देकर छोड़ा गया। वहीं श्री मिश्रा ने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि आगे से इस तरह से अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित किया तो कार्रवाही की जायेगी।

बुधवार-गुरुवार को बैंकों के बाहर अभियान चलता देख पार्किंग की ओर वाहन लेकर भागने लगे लोग बैंकों के बाहर अभियान चलता देखकर नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले लोग चालान से बचने के लिए पार्किंग की ओर वाहन लेकर भागने लगे। कई लोग बाइक उठाने से रोकने का अनुरोध पुलिसकर्मी से कर रहे थे। लोगों का कहना था कि केवल 2 मिनट के लिए बैंक आए थे, वापस जा रहे हैं। प्लीज हमारी बाइक को मत उठाओ। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की बात पर ध्यान नहीं देते हुए सभी बाइक को लोडिंग वाहन में लोड किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com