ऐतिहासिक कजली तीज मेला 2025 के लिए 10 सदस्यीय मेला समिति घोषित, 7 महिलाएं शामिल
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने बूंदी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कजली तीज मेला 2025 के लिए 10 सदस्यीय मेला समिति का गठन कर दिया है। नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया है।
इस समिति में 9 अन्य सदस्यों में बबीता दाधीच, किरण परिहार, रामेरश गुर्जर, कल्पना सेन, दिलबर, संध्या रावल, संदीप यादव, मनीष सिसोदिया व संजय शर्मा शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि समिति में संदीप यादव, मनीष सिसोदिया व संजय शर्मा को छोड़कर बाकी 7 महिला सदस्य हैं। इनमें खुद सभापति भी शामिल हैं।