ताजातरीनराजस्थान

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत 10 दिव्यांगजनों को मिली स्कूटी

 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत 10 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार ‘Scooty with Retirofitment’ (दिव्यांग स्कूटी) का वितरण किया गया।
सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्‍याण अधिकारी, ने बताया कि इस दौरान स्कूटी प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांगजनों से यातायात के नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया। विशेष रूप से, स्कूटी चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्कूटी वितरण के बाद, दिव्यांगजनों और उनके परिवारों के चेहरे पर अपार ख़ुशी देखने को मिली। उन्होंने इस योजना को अपने लिए एक बड़ा संबल बताते हुए वर्तमान सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।