राजस्थान

पुष्प नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन से लाभान्वित हुए नौनिहाल

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंद पाडा में शुक्रवार को पुष्प नक्षत्र में बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई। इस दिन लगभग 2057 बच्चों ने रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेद औषधि का सेवन किया। उल्लेखनीय है कि यहां भामाशाहों के सहयोग से पुष्य नक्षत्र में यह औषधि निशुल्क पिलाई जा रही है।
शुक्रवार को आयोजित उक्त आयोजन महिला दिवस की थीम पर किया गया। इसमें सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रचना शर्मा, आंचल प्रसूता केन्द्र प्रभारी डाॅ.पारूल सोनी, पंचकर्म केन्द्र प्रभारी डाॅ. सरिता मीणा का सम्मान किया गया। अन्य अतिथिगण आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. हेमंत कुमार शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता, सचिव नरेश जिंदल, रेडक्रास सचिव अशोक विजय, रोगी कल्याण समिति संरक्षक डाॅ. ओ.पी.शर्मा, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रप्रकाश सेठी, विठ्ठल सनाढ्य, घनश्याम जोशी, के.सी.वर्मा, महेश पाटोदी, राकेश सुवालका व अनिल शर्मा मौजूद रहे।
क्या है स्वर्ण प्राशन
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील कुुशवाह ने बताया कि यह स्वर्ण भस्म, ब्रह्मी, शंखपुष्पी, इन्द्रवती, वाचा, गौघृत तथा शहद विशेषयोग से तैयार की गई औषधि है, जो रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास करती है। नियमित दवा का सेवन करने वाले बालक बालिकाओं में वजन वृद्धि तथा बेहतर स्वास्थ्य के परिणाम आ रहे हैं।
रेडक्राॅस की ओर से दस गद्दे भेंट
इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से आयुर्वेद चिकित्सालय के अंतरंग वार्ड में पलंग पर 10 गद्दे भंेट किए गए गए। कार्यक्रम में भामाशाहो का सम्मान भी किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com