राजस्थान

विद्यालयों मे वार्षिकोत्सव की रही धूम, प्रतिभाओं ओर भामाशाहों का किया सम्मान Annual day celebrations in schools, honoring talents and Bhamashahs

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राउप्रावि खानखेड़ा में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन समाजसेवी लखविंदर सिंह के मुख्यातिथ्य और गादेगाल सरपंच देवप्रकाश बाई की अध्यक्षता में किया गया। सीताराम चौधरी, सियाराम जाट, रवि कुमार गौत्तम, सुनिल कुमार मीना भी मंचासीन रहे। लखविन्दर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बालक बालिकाएं पढ़ लिखकर अपने गांव व देश का नाम रोशन करें। पढ़ने से शिक्षा ही नहीं मिलती, जागरूकता भी बढ़ती हैं। इस अवसर पर इन्होंने विद्यालय के बालक बालिकाओ की प्रतिभा को देखते हुए प्रति छात्र को नकद पुरस्कार और विद्यालय को डबल माइक सेट स्पीकर सहित देने की घोषणा भी की। वार्षिकोत्सव में देवप्रकाश बाई ने विद्यालय के कच्चे मैदान क्षेत्र मे गिट्टी सीमेंट करवाने की घोषणा की। विद्यालय के अध्यापक महावीर सोनी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों और विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान किया गया।

विद्यालयों मे वार्षिकोत्सव की रही धूम, प्रतिभाओं ओर भामाशाहों का किया सम्मान Annual day celebrations in schools, honoring talents and Bhamashahs

प्रधानाध्यापक बाबूलाल नागर ने सत्र 2022 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। संचालन सुरेश कुमार बैरागी ने किया। इस अवसर पर हनुमान सैनी दिनेश कुमार शर्मा सहित ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे। इसीप्रकार राउमावि रजवास में वार्षिक उत्सव समारोह में रजवास खटियाडी व सामरबा के वासियों द्वारा 5 लाख की लागत से एक कक्षा कक्ष निर्माण कराए जाने की घोषणा की गई। यहां पर युवा मित्र भामाशाह समिति ने 5100, चेतराम मीणा, मोहन मीणा, मान मल मीणा, मदन मीणा ने 11000, राधेश्याम मीणा ने 10000, विष्णु दत्त मीणा, चेतराम मीणा ने 5100 राशि कक्षा कक्ष निर्माण हेतु मंच पर प्रदान की। सांस्कृतिक प्रभारी देवेश कॅवर के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उपप्रधान राम बैरवा, सरपंच रचना मीणा, उपसरपंच विष्णु दत मीणा, पूर्व सरपंच चेतराम मीणा सहित राधेश्याम मीणा, छोटूलाल मीणा मंचासीन रहे। प्राचार्य गुड्डी मीणा द्वारा सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और संचालन नितेश मंडोवरा व संतोष पाटनी ने किया गया। वहीं राउप्रावि छरकवाड़ा में भामाशाह मोहन लाल मीणा के मुख्यातिथ्य और संस्थाप्रधान राकेश चितौड़ा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भामाशाह मोहन लाल मीणा ने विद्यालय का मुख्य द्वार बनवाने और ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास हेतु अनुदान देने की घोषणा की।