सुपार्शवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शिखर कलशारोहण कार्यक्रम 16,17 को

भिण्ड(rubarudesk)@www.rubarunewsworld.com>> श्री 1008 सुपार्शवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अकोड़ा में मेडिटेशन गुरु बिहसंत सागर महाराज, मुनि विश्वसूर्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में दिनांक 16 से 17 जनवरी तक शिखरकलशारोहन होने जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि 1200 वर्ष पुराने मंदिर में पहले शिखर न होने से मंदिर अधूरा था लेकिन जब शिखर का निर्माण हुआ तो शिखर पर कलश न होने से भी अधूरा माना जाता है जब मैडिटेशन गुरु विहसन्त सागर महाराज को समाज ने आग्रह किया तो शिखर पर कलश लगना है तो मुनिराज ने शिखर पर कलश लगवाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए 16 से 17 जनवरी तक कार्यक्रम होना निश्चित किया है। सकल जैन समाज से निवेदन है कि शिखरकलशारोहन कार्यक्रम में पहुच कर धर्म लाभ प्राप्त करे।
 
							 
							