मध्य प्रदेश

रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण को किया जागरूक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> हम फाउंडेशन भारत के प्रकल्प मिशन हरियाली के तहत आज 18 जुलाई रविवार को अटेर क्षेत्र के ग्राम वोरेश्वर में हम फाउंडेशन शाखा भिण्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से घर-घर दस्तक देकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली वोरेश्वर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर दतावली होते हुए अजुद्धपुरा गांव में पहुंचकर समापन किया गया। इस अवसर पर हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दिक्षित, शाखा संरक्षक प्रोफेसर रामानंद, शर्मा, महेंद्र चौधरी,शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना,उपाध्यक्ष योगेश शर्मा आदि उपस्थित थे। पर्यावरण जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए हम फाउंडेशन के शाखा संरक्षक प्रोफेसर रामानंदशर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने में सभी लोगों  को योगदान देना होगा उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी इसके लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा। इसी क्रम में हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा लगाकर उसको वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। इसी क्रम में जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए हम फाउंडेशन के शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम सभी लोगों को पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिए और गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। जागरूकता रैली को प्रांतीय महासचिव नितिन दिक्षित और हम फाउंडेशन की शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सचिन बघेल, शैलेंद्र यादव, राहुल कुशवाह, विकास कुशवाह, हरगोविंद सिंह यादव, सोनू कुशवाह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

मंदिर प्रांगण में किया वृक्षारोपण

हम फाउंडेशन भारत के मिशन हरियाली के तहत हम फाउंडेशन शाखा भिण्ड द्वारा अटेर क्षेत्र के ग्राम अजुद्धपुरा में पहुंचकर वहां स्थित मंदिर प्रांगण में नीम, अमरूद,आम,आवला, बरगद, आदि पौधे रोपित किए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा संरक्षक महेंद्र चौधरी, प्रोफेसर रामानंद शर्मा, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना,उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकास कुशवाह, शैलेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, सचिन बघेल, अजीत यादव सहित सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।