मध्य प्रदेश

समर्थन मूल्य पर सभी किसानों की पूरी फसल खरीदी जाएगी

भिण्ड. shashikant Goyal @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ रमेश दुबे ने आज गल्ला मंडी प्रांगण में स्थित बाजरा खरीदी केंद्र पर पहुंच कर बाजरा की खरीदी शुरू कराई। दरअसल किसानों ने उक्त खरीदी केंद्र पर किसानों की बाजरा से भरी ट्रॉलियां बिना खरीद किए वापस भेजने की बात मोबाइल पर डॉक्टर रमेश दुबे को बताई किसानों की समस्या को गंभीरता से समझकर डॉक्टर दुबे तत्काल खरीद केंद्र पर पहुंचे जहां तहसीलदार प्रमोद गर्ग खरीद केंद्र पर उपस्थित मिले डॉ रमेश दुबे को किसानों ने बताया कि किसानों ने रजिस्ट्रेशन के संबंध में जितनी रकवे की भूमि लिखाई थी उससे काफी कम रकवे  की बाजरा उपज खरीदी की जा रही है बाकी ट्रोलियां वापस भेज रहे हैं ज्ञात रहे कि प्रशासन ने जिन किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन   किया था केवल उनके ही हिस्से की भूमि का बाजरा उपज खरीदा जा रहा था तहसीलदार द्वारा भी यही बात किसानों और डॉक्टर रमेश दुबे को बताई गई जिस पर भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने तहसीलदार को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि संयुक्त परिवार का मुखिया होने के नाते किसान परिवार के मुखिया उन्हें रजिस्ट्रेशन कराया है और परिवार की भूमि के रकवे  का उल्लेख किया है यदि इसमें कोई नियम की समस्या थी तो रजिस्ट्रेशन करते समय ही किसान परिवारों के मुखिया ओं को जानकारी देकर नियम बताना था डॉक्टर रमेश दुबे ने तहसीलदार श्री गर्ग से कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि हर किसान से उसकी पूरी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो अत:  इस बात का ध्यान में रखकर अब जब किसानों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और वह अपने नंबर पर नियत दिनांक को बाजरा खरीदी केंद्रों पर 4 दिन से अपनी बाजरा से भरी ट्रॉली या लेकर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है ऐसे में रजिस्ट्रेशन के समय उल्लेखित भूमि के रकवे के अनुसार उपजे हुए बाजरा की खरीदी की जानी चाहिए तहसीलदार ने उसी समय डॉ रमेश दुबे से परामर्श को स्वीकार करके मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप बाजरा की खरीदी शुरू करवा दी किसानों की टोलियां केंद्र से वापस नहीं लौटेंगे इस बात का आश्वासन रमेश दुबे ने किसानों को दिया किसानों ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए डॉ रमेश दुबे व तहसीलदार का धन्यवाद दिया डॉ रमेश दुबे और तहसीलदार गर्ग ने सभी किसानों से शांतिपूर्वक अपना बाजरा तूलवाने का आग्रह किया इस अवसर पर ग्राम कचोग्रा के जय सिंह भदोरिया धर्मेंद्र सिंह प्रेम सिंह नरपत सिंह सुरजन सिंह ग्राम भारौली के रामू सिंह गोपाल सिंह ग्राम रछेड़ी के जय श्रीराम  अर्जुन सिंह, दीवान सिंह, राज कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, भागीरथ, बनवारी, बाबू राम, रामहंस सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।