खबरताजातरीनमध्य प्रदेश

केन्द्र सरकार ने बढ़ाया बाल अधिकार संरक्षण हेतु बजट- स्मृति ज़ुबिन इरानी केंद्रीय मंत्री

वत्सल भारत की क्षेत्रीय संगोष्ठी में दतिया के बाल अधिकार पर कार्यरत संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>> आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत वत्सल भारत के तहत बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा एवं बाल कल्याण हेतु क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुविन इरानी की अध्यक्षता में सभागार, रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित की गई।

आयोजित वत्सल भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से बाल अधिकार संरक्षक विभागीय जिम्मेदार अधिकारी व बाल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं अन्य बाल अधिकार संरक्षण तीनों राज्यों के उपस्थित रहे। यह क्षेत्रीय स्तर की द्वितीय संगोष्ठी थी इसके पूर्व दिल्ली में 9 राज्यों के बाल अधिकार संरक्षकों के साथ एक संगोष्ठी वत्सल भारत के तहत आयोजित की गई।

आयोजित वत्सल भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी में दतिया जिले से बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती रश्मि कटारे, एड. कल्पना राजे बैस, बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाहा, बृजेंद्र कौरव, परिवीक्षा अधिकारी कुश मिश्रा, जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य रामजीशरण राय, बाल संरक्षण समिति सदस्य सुदीप तिवारी, शिशुगृह के प्रबंधक पीएस चंदेल, चाइल्ड लाइन के सोमेश सिंह अन्य सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयोजित वत्सल भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी में बाल अधिकारों को सुदृढ़ बनाने हेतु केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों को बताया और सभी से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया। श्रीमती इरानी ने फोस्टर केयर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्पॉन्सरशिप, दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को सरल बनाने व अधिनियम में संशोधन करने की जानकारी दी।

संगोष्ठी में डॉ मुंजपरा महेन्द्र भाई केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री प्रियंक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्री इंदीवर पाण्डेय सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग भारत ने संबोधित किया। उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण समिति (DCPC) सदस्य दतिया रामजीशरण राय ने दी।