आम मुद्देराजस्थान

सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष स्थापित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना वायरस को दृष्टिगोचर रखते हुए बूंदी जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों में कोरोना वायरस की महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर कोरोना वायरस से जुड़ी चिकित्सा सेवा, भामाशाहों द्वारा दिया जाने वाला सहयोग, भूख से पीड़ित व्यक्ति या कोरोना के लक्षण से पीडित व्यक्ति अथवा राज्य एवं देश के बाहर से आए हुए प्रवासी के बारे में सूचनाएं अदान प्रदान की जा सकेंगी।
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए कि इन नम्बरों पर अनावश्यक बातें नहीं की जाए। यह समय पूर्ण गंभीरता से देश सेवा के कार्य को अंजाम देने का है। इन नियंत्रण कक्षों में कार्यरत कार्मिक आमजन की बात को गंभीरता से लंेगे। इसलिए आमजन पूर्ण गंभीरता के साथ सही सूचना, सही समय पर पूर्ण सेवा के जज्बे से दें। गलत सूचना देने या सरकारी मशीनरी को गुमराह करने पर सूचना देने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी। जिसके लिए वह स्वंय जिम्मेदार होंगे।
यहां दी जा सकेंगी कोरोना संक्रमण से संबधित जानकारी
जिले में कोरोना संक्रमण के संबंध में सूचनाओं आदान प्रदान के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2225624 है। इसके अलावा जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग का नियंत्रण कक्ष नम्बर 0747-2442895, जिला कलक्टेªट स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0747-2442305, उपखण्ड मुख्यालय बूंदी के लिए 0747-2445458, तालेडा के लिए 0747-2438353, हिण्डोली के लिए 07436-276446, केशवरायपाटन के लिए 07478-264170, लाखेरी के लिए 07478-262100 तथा नैनवां उपखण्ड मुख्यालय के लिए नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07437-257229 है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com