राजस्थान

राजस्थान पशु चिकित्सक कल्याण परिषद का गठन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  वरिष्ठ पशु चिकित्सकों का स्नेह मिलन समारोह श्रीनाथपुरम में श्रीनाथ पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान पशुपालन विभाग में सेवारत पशु चिकित्सकों के हितों की रक्षार्थ संगठन गठित किया गया। जिसका उद्देश्य सेवारत पशु चिकित्सक राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव के कारण अपनी अपनी वाजिब मांगों को सक्षम मंच पर नहीं उठा पाते तथा कुछ संगठित गिरोह सेवार्थ पशु चिकित्सकों को स्थानांतरण एवं सेवा में व्यवधान की धमकियां देते रहें, एवं अनावश्यक शोषण का प्रयास करते हैं इससे सेवारत पशु चिकित्सक मानसिक दबाव में रहते हैं एवं पूर्ण दक्षता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं । इसकी परिणीति स्वरूप पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है इससे पशुपालन विभाग की छवि भी धूमिल होती है अतः इन व्यापक समस्याओं के समाधान हेतु सभी उपस्थित वरिष्ठ पशु चिकित्सकों ने एकमत होकर राजस्थान पशु चिकित्सक कल्याण परिषद का गठन किया जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण राजस्थान होगा समारोह में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, महासचिव डॉ. रामानंद रावत, कोषाध्यक्ष डॉ.यशपाल सिंह निरंकारी, उपाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. राम गोप मीणा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. वीरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. संतोष चतुर्वेदी, डॉ. नंदकिशोर वर्मा, डॉ. निशीत तोमर को नियुक्त किया गया है।