ताजातरीन

संभागायुक्त ओझा ने कोरोना नियंत्रण हेतु निर्देशित किया

दतिया @rubarunews.com कोरोना संक्रमण की व्याकपकता को दृषिटगत रखते हुए दतिया प्रवास पर आए ग्वालियर संभागायुक्त एम.बी. ओझा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर समेत विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक चंवल श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एन. उदयपुरिया, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. राजेश गौर, अपर कलेक्टर श्री विवेक कुमार रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने जिले में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों एवं उनके उपचार के लिए किए जा रहे इंतजाम की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संक्रमण फैलने के मूल कारण से अवगत कराया। संभागायुक्त ने कहा कि जिन चिकित्सकेां की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है, वे लोगों के संपर्क से दूर रहें। संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री जी की वी.सी. में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने सेम्पलों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। आपने कंटेनमेंट एरिया की तरफ ध्यान देने के भी निर्देश दिए।