ताजातरीन

स्वास्थ्य आयुक्त ने ली किल कोरोना अभियान की जानकारी

आयुक्त स्वास्थ्य ने ली किल कोरोना अभियान की जानकारी
कंटेनमेंट एरिया के लोगों से भी जाने उनके हालचाल
दतिया, 3 जुलाई 2020/ आयुक्त स्वास्थ्य श्री संजय गोयल ने आज नगर की अमन कालोनी में पहुंचकर किल कोरोना अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली और अभियान के तहत सर्वे कार्य में जुटी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता से फीवर सर्वे की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एन. उदयपुरिया, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. डी.के. गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.एम. वरूण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हेमंत मंडेलिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
श्री गोयल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किल कोरोना अभियान में फीवर सर्वे का कार्य ढंग से कराना और उसकी नियमित मानीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कितना सर्वे हुआ है, इसके बारे में लगातार पूछताछ करते रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा कि अभियान संचालन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी।
आयुक्त स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की केस हिस्ट्री शीट का परीक्षण प्रतिदिन करें।
आयुक्त स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता से सर्वे कार्य की जानकारी लेते हुए पूछा कि उनके सामने किसी तरह की कठिनाई तो नहीं आ रही है।
आयुक्त स्वास्थ्य ने कंटेनमेंट एरिया के प्रभावित व्यक्तियों से बातकर उनके हालचाल जाने। उन्होंने उनसे पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। उन्होंने कहा कि आप अपना ध्यान रखें और केाई दिक्कत हो तो बताइएगा। उन्होंने बच्चों से भी बात कर उनके हालचाल पूछें।