आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षास्वास्थ्य

संक्रमण से बचाव हेतु मास्क बनाने हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

इंदौर। राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान पश्चिमी क्षेत्र इंदौर के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क उपयोग व मास्क बनाने पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को होममेड मास्क बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया यह प्रशिक्षण एक दिवसीय रहा जो जूम एप के माध्यम से पर संपन्न हुआ।


प्रदेश जी चयनित संस्थाओं को पंजीकरण उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के 48 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के कोर्स डायरेक्टर अनील बाबू सहायक निदेशक डायरेक्टर राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान पश्चिमी क्षेत्र इंदौर के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

स्रोत व्यक्ति के रूप में सुश्री प्रीति सर्वा संचालक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर रहीं। निपसिड के नीलेश शिंदे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सुश्री प्रीति सर्वा द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मास्क लगाने के महत्व, मास्क के प्रकार, मास्क लगाने की सही विधि, मास्क विनिष्टिकरण की प्रक्रिया को चरणबद्ध बताया। प्रतिभागियों ने सहायक निदेशक अनील बाबू द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के आयोजन हेतु व रिसोर्स पर्सन सुश्री प्रीति सर्वा द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सराहा।


उक्त प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के दतिया जिले से राज्य समन्वयक वॉलेंटरी एक्शन फ़ॉर सोशल मोबिलाइजेशन vasmnet MP, संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति डॉ. रामजीशरणराय राय, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया से कु. दीक्षा लिटोरिया, जवाहरलाल नेहरू युवा मंडल सीतापुर दतिया से सरदार सिंह गुर्जर, अशोककुमार शाक्य, प्रस्फुटन समिति सेमई दतिया से बलवीर पाँचाल, जीडी पब्लिक सोसाइटी श्योपुर से उमेश सक्सेना कु. प्रत्यक्षा सक्सेना, ड्रीमक्राफ्टर्स सोशल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी भोपाल से शुभ्रा सक्सेना, नूतन ग्रामोत्थान समिति गोहद भिंड से रामअवतार गौर, राधाबल्लभ सेवा संस्थान एनो तहसील गोहद भिण्ड से लक्ष्मण सिंह तोमर, श्रीमती भागवंतीबाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड से शशिकांत शर्मा, मुरैना यूथ अकादमी से संदीप सेंगर, प्रथा समाजसेवी संस्था मुरैना से नितिन शिवहरे संकल्प संस्था शहडोल से रमेशचंद्र पांडेय, तरुण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति वीरसिंगपुर उमरिया से कृष्णा विश्वकर्मा, नंदिनी समाज कल्याण महिला एवं पुरूष विकास समिति वीरसिंगपुर उमरिया से माया उपाध्याय छिंदवाड़ा से अनीता तिवारी, बाल प्रगति एवं महिला शिक्षण संस्थान ग्वालियर से नरसिंह राठौर, मेंटर यूथ क्लब दतिया से पीयूष राय, नेहरू युवा मंडल राजापुर से पिस्तादेवी राय, प्रगति एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी से राजपाल सिंह परमार, संतोष देवी मानव विकास एवं कल्याण समिती सतना से सुनीता सिंह, सृजन सामाजिक विकास समिति सिंगरौली से मंजू सिंह,प्रगति मल्टी डायमेंशन सोसायटी छिंदवाड़ा से योगेन्द्र मोहर्शिया, सतना से सुनीता सिंह, स्वदेश संस्था विरसिंहपुर सतना से रीता साकेत आदि ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।


प्रशिक्षण के अंतिम चरण में कोर्स डायरेक्टर अनील बाबू द्वारा प्रशिक्षार्थियों को धन्यवाद दिया। अंत में प्रशिक्षार्थियों की ओर से निपसिड परिवार, कोर्स डायरेक्टर अनील बाबू, रिसोर्स पर्सन सुश्री प्रीति सर्वा, नीलेश शिंदे आदि का आभार व्यक्त डॉ. रामजीशरण राय ने किया।