मध्य प्रदेश

श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन घायल

भिण्ड. shashikant Goyal @www.rubarunews.com>> श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे घायल हो गये। जब ग्रामीणों ने चिल्ल-पुकार की आवाज सुनी तो दौड़ते हुए मदत के लिए आगे आये और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे फसे लोगों को बाहर निकाला गया और हादसे की सूचना तुरंत डायल 100, एंबूलेंस व स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुंरत घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सों को गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर, दतिया के लिए रैफर कर दिया गया। यह हादसा दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा पर लक्ष्मण मंदिर के समीप घटित हुआ। बताया जा रहा है पोरसा, जिला दतिया से लोग क्षेत्र के रणकौशला देवी मंदिर पर जबारे विसजन करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगभग 30 से 35 लोग आये थे जो हादसे में घायल हो गये और घायलों को उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो से तीन लोग मृत भी बताये जा रहे है लेकिन पुलिस अभी हादसे में खुलकर बोलने से बच रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे दबोह थाने के ग्राम गोरा पर लक्ष्मण मंदिर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब ग्राम बडा पोरसा जिला दतिया से जवारे विसर्जन के लिये रणकौशला देवी मंदिर पर आ रही ट्रेक्टर ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गयी और आसपास खेतो में कार्य कर रहे ग्रामीणों को जब लोगो के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी जिससे मौके पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में ट्रॉली को सीधा कर ट्रॉली के नीचे फसे लोगो को निकलवा कर कुछ गंभीर रूप से घायलों को मौके से अपने पर्सनल वाहन से ग्वालियर व कुछ घायलों को दबोह स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिसके एक घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम आरए प्रजापति व डायल 100 ने भी घायलों की सहायता कर घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए दबोह स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया। वहीं हादसे में दो से तीन लोग मृत भी बताये जा रहे हैं।  ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 30 से 35 लोग घायल है। घटना के संबंध में जब दबोह थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होनें बताया लगभग 20 लोग घायल है जिनमे से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है। जो जयसिंह पुत्र गजा परिहार, कैलाशी पत्नी शिरोमणी कुशवाह, एकता पुत्री चरणदास, रामरती पत्नी गुलजार, मूर्ति पत्नी धर्मपाल, शोम्या पुत्री चंदशेखर, सत्यम पुत्र चन्द्रशेखर आदि घायल बताये जा रहे है जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।