आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

श्योपुर में कुल कोरोना मरीजो का आकंडा हुआ 50 के पार-आज फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>दिन प्रतिदिन बड़ रहा है कोरोना का ग्राफ, देश के महा नगरो के साथ साथ अब छोटे छोटे शहरों में भी बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा, (म.प्र.) के श्योपुर में भी DRDE भेजे गए 81 सैंपल में से आज फिर 3 – कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिनकी उम्र 26, 14 एवं 34 वर्षीय है, जो कि विजयपुर , बड़ोदा, ओर कराहल से है
कल दिनांक 7जून तक श्योपुर में कुल 50 कोरोना मरीज हो चुके थे ,
पर सुखद खबर यह भी है कि आज दिनांक 8 जून तक 12 कोरोना मरीज डिसचार्ज होके अपने घर जा चूके है जिसमे से एक जिला चिकित्सालय की नर्स समते 5 अन्य लोग आज ही डिस्चार्ज हुए है,
बता दे की बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद श्योपुर को टेस्टिंग मशीन मिलने जा रही है पर अभी भी सुवास्थ व्यवस्था पूर्ण रूप से बदहाल है, जोड़ तोड़ के साथ हो रहा है मरीजो का इलाज,
देश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 1,31,927के पार जा चुका है एवं 1,31,380 मरीज सुवस्थ होचुकें है,
लेकिन इसके बावजूद AIIMS के डायरेक्टर श्री रणदीप गुलरिया ने जून , जुलाई में कोरोना संक्रमण के मामलो में बढ़ोतरी की बात कही है परन्तु भारत मे community spread से इनकार किया है, और सभी देशवासियो से कोरोना वायरस से घबराने की नही बल्कि सतर्क रहने की अपील की है।