ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

संपूर्णा अभियान सफल: 11 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत मतदान Sampoorna campaign successful: 100 percent voting at 11 polling stations

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा जिले में निर्वाचन के तहत नवाचार संपूर्णा अभियान सफल रहा है। इसके तहत 50 चिन्हित मतदान केन्द्रों पर 32 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिनमें मतदान का प्रतिशत 95 से अधिक रहा है। संपूर्णा अभियान अंतर्गत बनाये गये बूथो पर 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 11 मतदान केन्द्रों पर संपूर्णा अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में ढीम चौतरा, चरोद, मल्होत्रा, मलपुरा, माधोराजपुरा, भैरूखेडी पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रावतपुरा, काऊपुरा, खुर्दबुरा, बागवानी, पटपुरा पर भी शत प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालकर संपूर्णा अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में संपूर्णा अभियान के तहत चिन्हित किये गये 25 मतदान केन्द्रों में से 19 मतदान केन्द्र ऐसे रहे, जिनमें 95 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है और सभी केन्द्रों का विश्लेषण किया जाये तो केवल एक मतदान केन्द्र छोडकर सभी 24 मतदान केन्द्रों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 बूथ बनाये गये, जिनमें 13 मतदान केन्द्रो पर 95 फीसदी से अधिक मतदान संपन्न हुआ। शासकीय प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा तथा खजूरीकलां के मतदान केन्द्रो पर मत प्रतिशत 99 प्रतिशत से अधिक रहा है। ऐसे लगभग 05 मतदान केन्द्र रहे, जिन पर 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, इस प्रकार देखा जाये तक संपूर्णा अभियान के तहत इन ग्रामों में मतदाताओं को 100 प्रतिशत वोट कराने का यह प्रयोग सफल साबित हुआ है।

संपूर्णा अभियान सफल: 11 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत मतदान Sampoorna campaign successful: 100 percent voting at 11 polling stations

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर श्योपुर की दोनो विधानसभाओ में वोटर टर्न आउट बढाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई तथा फिल्मो, लद्यु नाटिकाओं, ऑडियो, वीडियो गीतो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इसका असर यह हुआ कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव से वोट प्रतिशत में बढोत्तरी हुई है। चंबल संभाग में सर्वाधिक मतदान श्योपुर एवं विजयपुर में हुआ है।