मोर संरक्षण बाल सभा का आयोजन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- वन विभाग की ओर से गुरूवार को शंकरपुरा (दबलाना) में ‘मोरियो आछ्योे बोल्यो रे’ मोर संरक्षण बाल सभा का आयोजन किया गया। इसमें शंकरपुरा विद्यालय के छात्र छात्राओं को मोर संरक्षण के बारे में वक्ताओं ने जानकारी दी। कार्यक्रम मंे उप वन संरक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बच्चों को मोर सखा मोर सखी बनने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में गांव के सरपंच, प्रधानाध्यापक एवं ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा गांव के निवासियों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वह मोरो को बचाने के लिए विभाग का सहयोग करेंगे