राजस्थान

गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जंगम की बगीची में….

बून्दी .KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- मीरा गेट स्थित शनि मंदिर जंगम की बगीची में बाबा बिहारी गिरी महाराज, देवेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में रविवार को हर वर्ष की भांति हर्सोल्लास के साथ कोरोना के निर्देशों की पालना करते हुये गुरु पूर्णिमा महोत्सव व पूजन का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार दाधीच व समन्यवयक मन मोहन अजमेरा ने बताया कि इस वर्ष कोविड 19 के कारण भंडारे का आयोजन निरस्त रखते हुये बाबा समंदर गिरी जी, बाबा काशी गिरी जी, बाबा चमन गिरी जी की गद्दी की विधि विधान से बाबा बिहारी गिरी जी के द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये अलग अलग समय मे बाबा के शिष्यों ने सभी स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना की साथ ही बाबा बिहारी गिरी जी,देवेंद्र गिरी जी को सिरोपाव भेंट किये।
स्थान से जुड़े डॉ बृजमोहन सोनी भी उपस्थित थे सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा की गई। शनिवार रात कोरोना की पालना करते हुऐ जागरण भी किया गया। सभी ने मास्क का उपयोग किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com