कोटा सीए ब्रांच की वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी गठित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunws.com-दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की कोटा सीए ब्रांच की वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को न्यू धान मंडी स्थित कोटा सीए ब्रांच कार्यालय में हुआ, जिसमें सीए दीपक सिंघल को कोटा सीए ब्रांच का चेयरमैन चुना गया है। इसके अलावा नई टीम में बारां से सीए अतिशय जैन को वाइस चेयरमैन, बूंदी से सीए ख्याति भंडारी को सचिव, सीए अंकित गुप्ता कोषाध्यक्ष, सीए सुधांशु उपाध्याय सीकासा चेयरमैन, झालावाड़ से सीए सचिन मंगल को सीपीई चेयरमैन व सीए गोविंद राम को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त टीम का माला पहना कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित टीम में पहली बार बारां, बूंदी व झालावाड़ से भी कैंडिडेट जीत कर आये हैं जिनके निर्देशन में हाडोती संभाग में वर्ष पर्यंत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कोटा सीए ब्रांच की ओर से इनकम टैक्स, जीएसटी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर सेमिनार का आयोजन करवाने के साथ सीए सदस्यों की तकनीकी समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। सीए सदस्यों के लिए वर्षपर्यंत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कोटा सीए ब्रांच की निर्माणाधीन नई ग्रीन बिल्डिंग को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावा सीए स्टूडेंट के लिए वर्षपर्यंत अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यह खबर सुनते ही बूंदी में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ उठी।