मध्य प्रदेश

ब्लेक स्पॉट परिशोधन की कार्यवाही यथाशीघ्र करें

भोपाल.desk/ @www.rubarunews.com>> सड़क सुरक्षा से संबंधित नोडल विभाग प्रदेश स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में जन-जागरूकता अभियान की जानकारी संबंधित लीड एजेन्सी कार्यालय में उपलब्ध करवायें। निर्माण एजेन्सियाँ ब्लेक स्पॉट पर परिशोधन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह निर्देश राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल की बैठक में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रशांत शर्मा ने दिये। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में आगामी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद एवं राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक निर्माण एजेन्सी कम से कम 3 ब्लेक स्पॉट का हर माह रेक्टीफिकेशन करे। ब्लेक स्पॉट का भौतिक सत्यापन सहित थर्ड पार्टी ऑडिट की रिपोर्ट भी दें। संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिये नामांकित करने की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय एवं प्राइवेट एम्बुलेंस की मेपिंग शीघ्र करवाये। अभी तक 27 जिलों से ही इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये कि मार्च के बाद ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की जानकारी प्रस्तुत करे। साथ ही गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में केस इन्वेस्टिगेशन का पालन प्रतिवेदन भी भेजा जाये। संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में भाग लिया।