ताजातरीनमध्य प्रदेश

बिना हाथ पैर की बच्ची का हुआ जन्म

सिरोंज। (रज़ी खान) @www.rubarunews.com- विदिशा ज़िले की सिरोंज तहसील के ग्राम सांकला में सिर्फ सर ओर धड़ के साथ घर मे जन्मी एक बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है जिसके न तो हाथ है और न पेर ये बच्ची सिरोंज के पास स्थित ग्राम सांकला में सोनू वंशकार के घर जन्मी है जो कि पूरी तरह स्वस्थ है हेरत की बात ये है कि सरकारी योजनाओं और आम आदमी को अस्पताल से जोड़ने के दावे या शायद विफल हो गए है चूंकि घर मे डिलेवरी होना गॉव के आंगनवाड़ी ,आशा कार्यकर्ता और अन्य ज़िम्मेदारों के गेर ज़िम्मेदाराना रवय्या को दर्शा रही है हालांकि इसकी पूरी जवाब दारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भी है क्योंकी गॉव की गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड इनके पास ही होता है और देख रेख भी एसे में घर पर बच्ची का जन्म समझ से परे है

डॉक्टरों राहुल उडा के अनुसार ये जनमजात विकृति है जो कि ट्रेट अमेलिया बीमारी के कारण हो सकती है बहरहारल बच्ची के जन्म के बाद से ही फ़ोटो वायरल होना शुरू हो गया जिसे कोई बीमारी की शक्ल में देख रहा है तो कोई भगवान का अवतार भी मांन रहा है पर मा बाप के लिए उनकी बेटी ही है।
पर अब देखना ये है कि घर पर डिलेवरी होने का दोषी कौन है और क्या ये लापरवाई की ही एक शक्ल है