राजस्थान

वन विभाग की ओर से शहीद वनकर्मी दिवस का आयोजन

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> अमृता देवी द्वारा खेजडी के पेडों को काटने से बचाने के लिए 11 सितम्बर 1732 को दिये गये बलिदान को याद करने के लिए एवं इस योगदान की श्रृद्धांजली के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वन मण्डल बून्दी की ओर से ’शहीद वनकर्मी दिवस’ मनाया गया।
उप वन संरक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि शहीद वनकर्मी दिवस पर विभिन्न प्रकार के पौधे कल्पवृक्ष, कचनार, नीम, अर्जुन, इत्यादि पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि बून्दी वन मण्डल की अन्य रेन्ज हिण्डोली, नैनंवा तथा डाबी में ’शहीद वनकर्मी दिवस’ मनाया गया एंव पौधारोपण किया गया।