पुलिस ने किया अवैध रेत परिवहन करते वाहन जप्त
दतिया Dr.RamjisharanRai @www.rubarunews.com>> बड़ौनी पुलिस थानांतर्गत पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया। पुलिस ने भाँसडा हनुमान मंदिर से जप्त किया है। बड़ौनी पुलिस की रेत माफियाओं के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
बड़ौनी पुलिस ने भाँसडा हनुमान मंदिर से रवि रावत निवासी राँवकला का रेत से भरा सोनालिका ट्रेक्टर से जप्त किया है जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रेत का कारोबार कर रहा था। पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश पर थाना प्रभारी भूमिका दुबे ,उप निरीक्षक मान सिंह ,सहित स्टाफ की कार्यवाही।