पत्रकार पर हमला बर्दाश्त नहीं , रेत माफिया पर कार्यवाही की मांग – शारदा
भोपाल.rubarudesk/@www.rubarunews.com-विगत दिवस पत्रकारों के एक सम्मान समारोह में प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के मंत्री श्री पी सी शर्मा ने कहा कि समाचार ऐसे हों की सरकार हिल जाय । जी हां समाचार से सोती सरकार जाग जाएं ।
परन्तु माफियाओं को सरकार के जागने या सोने से कोई फर्क नहीं पड़ता ।माफियाओं के खिलाफ समाचार प्रकाशित होने पर समाचार देने बाले पत्रकारों के साथ मार पीट करना छोटी सी बात हो गई है । अब समाचार देने में ग्रामीण अंचल का पत्रकार भयभीत है ।
सरकार से पिछले कई सालों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की जा रही हैं परन्तु लगता है कि सरकार को पत्रकारों के सहयोग की आवश्यकता नहीं है ।
सांईखेडा के पत्रकार विनोद चौकसे पर हुए हमले की जिम्मेदारी तय कर हमलावरों की गिरफ्तारी की जाय ।
*गाडरवारा विधानसभा अंतर्गत सांईखेडा थाने में रेत माफियाओ ने पत्रकार पर किया हमला
भाई विनोद चौकसे पर यह हमला केवल एक पत्रकार पर हमला नहीं बल्कि पूरी पत्रकारिता पर हमला है।
गाडरवारा तहसील अंतर्गत जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसकी खबरें, हमारे पत्रकार भाईयों ने प्रकाशित भी की है, और कार्रवाई भी करवाई हैं जिससे बौखलाकर हमारे साथी को अकेला पाकर, उस पर हमला कर दिया
और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए वरना धरना प्रदर्शन होगा।
सभी पत्रकार संगठन और पदाधिकारियों को आगे आकर हमारे भाई विनोद चौकसे के साथ खड़ा होना चाहिए।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने सभी पत्रकार मित्रों से अनुरोध किया है कि हम सब को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए ।