क्राइममध्य प्रदेश

दावत होटल संचालक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

 

भिंडl थाना देहात के क्षेत्रान्तर्गत दावत होटल संचालक चतुरी सिंह यादव द्वारा दिनांक 31.01 2022 को थाना देहात में इस आशय की रिपोर्ट को गयी कि दिनांक 29.01.2022 को दोपहर करीब 01:00-02 100 बजे उनके मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि तुम्हारे पाँच नाती ग्वालियर दीनदयाल नगर में रहते हैं उनको उठा लूंगा नहीं तो मुझे 50 लाख रुपये दो अगर रुपये नहीं दिये तो तुम्हे व तुम्हारे नातियों को जान से मार दूगा। जिसको होटल संचालक चतुरी यादव द्वारा नजर अन्दाज कर दिया गया जिसके बाद दिनांक – 30/01 2022 को रात करीब 08:00 बजे पुनः उसी न० से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया तथा कहा गया कि तुमने मेरी बात पुलिस को बता दी है क्या और यदि पुलिस को बताया तथा मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिये तो तुम मे इतनी पीतल भर दूंगा कि खाल नहीं बचेगी तब होटल संचालक द्वारा उक्त फोन को गम्भीरता से लेते हुये दिनांक 31.01.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत होकर सम्पूर्ण घटना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुये तत्काल थाना प्रभारी देहात को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिर करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से थाना देहात में अपराध कं० 37 / 22 धारा 387 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द राय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी देहात एवं सायवर सेल टीम को तत्काल आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देर्शित किया गया।

 

थाना प्रभारी देहात व सायबर सेल टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये आरोपी के ठिकाने का पता लगाकर आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि आरोपी अत्यन्त महत्त्वाकाक्षी किस्म का व्यक्ति है जो कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता था। जिसके लिये उसने अपने गांव के एक व्यक्ति से चर्चा की कि जल्दी से जल्दी अधिक पैसे कमाने के लिये कोई बड़ा हाथ मारते हैं जब उसके मन्सूबों का पता चला तो इसके दोस्त द्वारा मना कर दिया गया तब आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनायी कि होटल संचालक चतुरी यादव के पास बहुत पैसा है जिसको फोन पर धमकी देने पर वह आसानी से पैसा दे देगा तब अपनी योजना पर कार्य करते हुये इनके द्वारा दिनांक 2901 2022 को फोन लगाकर होटल संचालक को धमकी दी गयी।

 

सराहनीय भूमिका

 

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, सायबर सेल प्रभारी उ०नि० शिवप्रताप सिंह राजावत, उ०नि० वीरेन्द्र यादव स०उ०नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर० 982 प्रमोद अपराशर प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0315 सतेन्द्र यादव, प्रभार० सोनेन्द्र राजावत, प्रआर० मृगेन्द्र जादौन, प्रआर० गुरुदास सोही आर ज्ञानेन्द्र मिझा, आर सन्दीप राजावत, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर० 1637 राहुल यादव आर0 69 हरपाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।