आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

नोवल कोरोना वायरस पर प्रतिदिन जारी होगा बुलेटिन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> मुख्य सचिव  एम.गोपाल रेड्डी ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों की तथ्यपरक जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रतिदिन अद्यतन स्थिति पर बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिये हैं। यह बुलेटिन सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी किया जायेगा। मुख्य सचिव मंत्रालय में कोरोना वायरस संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने जागरूकता के लिये सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों का व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। बैठक में संक्रमण परीक्षण सुविधा, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, अत्यावश्यक सेवाओं की स्थिति, खाद्य सामग्री की आपूर्ति तथा श्रमिक वर्ग के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन  के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास  मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वाणिज्यिक कर  आई.सी.पी.केशरी, अपर मुख्य सचिव वित्त  अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा  मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com