आम मुद्देमहाराष्ट्र

दूसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन

गोहद। भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई व सीटू के नेतृत्व क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को गोहद थाने पर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक रखा गया है पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर जनता में आक्रोश पनप रहा है जनता इस क्षेत्र की पुलिस को होश में लाने के लिए थाने पर धरना प्रदर्शन कर रही है पुलिस द्वारा कोविड-19 का बहाना लेकर भगाने का काम कर रहे हैं बोल रहे हैं कि ट्रक कहां रखा है आप बता दो तो मैं उठा हूं अन्यथा आप अपने घर को जाइए फालतू बैठने का कोई काम नहीं है, जब क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे से कैची की पुलिया पर जो थाने के पास है उनके सामने से ट्रक चोरी हो जाता है पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को लेकर जाने की तैयारी में भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर और सीटू के संयोजक रशीद खान ने मिलकर प्रशासन को चेतावनी दी है उन्होंने कहा जब तक ट्रक का ठोस सुराग नहीं मिल जाता तब तक यह हड़ताल व धरना खत्म होने वाली नहीं है और सक्षम अधिकारी आकर हमारे बीच में बात करें अन्यथा यह कार्यक्रम अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। डीवाई एफ आई के नेता साबिर खान और सीटू नेता रशीद खान दोनों नेता भूख हड़ताल पर है इस आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हरिशंकर माहौर, कमलेश प्रजापति, लज्जाराम, फरमान खान रामदयाल प्रजापति, भगवानदास प्रजापति, जगमोहन, मुंशीलाल शानू खान, केशव प्रसाद, रमेश मामा, नरेश बरेटा, अरविंद प्रजापति, गोलू राठौर, अनुष्का आकाश, कृष्ण, मनीष, अंकुश, सरजू, ज्ञाना वाई, देवा देवी, जरीना खान, मोहम्मद विश्वाउलहक, मोहम्मद मुजीब उररहमान इत्यादि।