दतिया की कमान संभालने माँ पीताम्बरा का लिया आर्शीवाद
दतिया/ @ rubarunewsworld.com आज शुरुआत देवी देवताओ की चरण वंदना ओर पूजा अर्चना से करता है। दतिया जिले में पदस्थ हुए नवागत युवा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सपत्निक सोमवार की सुबह मा पीताम्बरा पीठ मन्दिर पहुँचकर पूजा अर्चना की।
दतिया पुलिस प्रशासन की कमान संभालने से पहले माँ पीताम्बरा, मा धूमावती एवं महा भारत कालीन वनखण्डेश्वर महादेव का पूजा कर आशीर्वाद लिया है। पूजा अर्चना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं नवागत एसपी अमन राठौर की पत्नी जिला वनमण्डलाधिकारी प्रयांशी सिंह राठौर साथ रहे।