मध्य प्रदेशशिक्षा

हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं के प्रथम दिन कलेक्टर व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी के प्रथम दिन आज विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा का कलेक्टर छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी। हायर सेकेण्डरी के बनाए गए सभी 62 परीक्षा केन्द्रों पर विषिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 17509 में से 16641 छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे तथा 868 छात्र-छात्राऐं अनुपस्थित रहे। कलेक्टर छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने आज एकीकृत शाला शामावि एसएएफए जनता बालक उमावि भिण्ड, एमजीडी एजूकेशन जामना, गायत्री डीएड कॉलेज भिण्ड, शासकीय गुरू वशिष्ठ उमावि जवासा जगन्नाथ का पुरा, लालबहादुर शास्त्री उमावि मुरलीपुरा, ज्ञानवती महाविद्यालय पिथनपुरा, शिव एजूकेशन अकादमी उमावि सेमरपुरा, दैपुरिया महाविद्यालय मेहगांव, शाकउमावि मेहगांव एवं शाउत्कृष्ट उमावि मेहगांव के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर हो रही हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने केन्द्राध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की नकल नहीं होना चाहिए। उन्होंने बनाए गए सर्चिंग दल से छात्र-छात्राओं की सर्चिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बगैर सर्चिंग के किसी भी छात्र को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाए। इसके साथ ही केन्द्राध्यक्ष से कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा निर्धारित किए गए समय के बाद छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंंने परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किए गए प्रेस मित्र से मोबाईल रखने की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रो के अन्दर कोई भी मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था की जानकारी ली और उन्होंने कहा कि जगह यदि कम पड रही हैए तो गैलरी में भी बिठाकर परीक्षा कराई जाए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com