मध्य प्रदेश

जिले में 10,129 किसानों से 2,68,213 क्विंटल सरसों का हुआ उपार्जन

भिंड.Desk/ @www.rubarunews.com>> भिण्ड जिले के लॉकडाउन के दौरान समर्थन मूल्य पर अपना 40 क्विंटल सरसों बेचकर गोरमी के किसान दीनानाथ शर्मा काफी खुश नजर आ रहे है। दीनानाथ ने गुरुवार को खरीदी केन्द्र प्राथमिक कृषि उपज मंडी गोरमी पर 40 क्विंटल एवं लाडमपुरा के रामदास समाधियां ने 36 क्विंटल सरसों समर्थन मूल्य पर विक्रय किया है।

कलेक्टर छोटे सिंह के मार्गदर्शन में भिंड जिले में 34 खरीदी केन्द्र पर 10,129 किसानों ने 2,68,213 क्विंटल सरसों का विक्रय किया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार सरसो की खरीदी केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए सेनेटाईजर, साबुन एवं पानी की सुविधा भी रखी गई है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी प्रांरभ हो जाने से जिले के किसान काफी राहत महसूस कर रहे है। जिले के किसान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी शुरू हो जाने से काफी खुश दिखाई दे रहे है।