मध्य प्रदेश

एक ही लक्ष्य के लिए नियमित और ईमानदार कोशिश फलदायी-जितेंद्र सिंह

श्योपुर.Desj/ @www.rubarunews.com-
यूपीएससी परीक्षा 2019 में 41 रैंक के साथ चयनित कुमारी आयुषी जैन के मार्गदर्शन में यूपीएससी हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के बेच का नियमित संचालन हो रहा हैं। आदर्श परिवार के विशेषज्ञ शिक्षक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर जितेंद्र सिंह का यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 में चयन होने पर आदर्श परिवार के सभी सदस्यों ने दी बधाई। डायरेक्टर एवं समन्वयक एवं पैरालीगल वालंटियर परीक्षित भारती ने बताया है कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 में हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर जितेंद्र सिंह सर की सफलता पहली सफलता है। हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर जितेंद्र सिंह ने सभी छात्र छात्राओं से कहा है कि एक ही लक्ष्य के लिए नियमित और ईमानदार कोशिश फलदायी है, लेकिन अभी दूसरा पड़ाव मुख्य परीक्षा है और तीसरा पडाव साक्षात्कार भी है। सभी के सहयोग आगे भी प्रयास जारी रहेगा। सभी को बधाई देने पर धन्यवाद। भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी सर ने कहा कि यूपीएससी बेच निरंतर संचालित हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक भूगोल के लेक्चर चल रहे हैं। इसके बाद गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रामलखन मीणा का लेक्चर आधुनिक भारत पर चल रहा है। करंट अफेयर्स पर भी सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चर्चा जारी है। रोजाना प्रारंभिक परीक्षा के संभावित पांच प्रश्नों पर चर्चा और शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट। स्टेटस पर डाले गए एक प्रश्न के जवाब पर चर्चा जारी है। अधिक जानकारी के लिए संदीप सिंह के मोबाइल नंबर 9329059538 पर संपर्क करें ।