चाइल्डलाइन ने छात्र-छात्राओ को किया सुरक्षा के बारे में जागरूक Childline made students aware about safety
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com-चाइल्डलाइन टीम द्वारा गांव सोईं के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया गया इस दौरान चाइल्डलाइन जिला समन्वयक विप्लव शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओ को चाइल्डलाइन के बारे में बताया गया एवं उन्हे सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी व बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, अच्छे बुरे स्पर्श के बारे में जागरूक किया तथा मुसीबत के दौरान किस प्रकार से मदद ली जा सकती है इस बारे में बताया गया।
चाइल्डलाइन ने छात्र-छात्राओ को किया सुरक्षा के बारे में जागरूक Childline made students aware about safety
इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक द्वारा आयोजित केरियर मैले के दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को एन.जी.ओ. कम्प्युटर व सोशल सेक्टर, कार्यक्रम मे उपस्थित लोकेश सुमन द्वारा बैकिंग सेक्टर, कौशल शर्मा द्वारा आई.टी. सेक्टर तथा स्कूल के शिक्षको द्वारा बताया गया कि किस विषय के माध्यम से किन- किन क्षेत्रो में अपना कैरियर बनाया जा सकता है इसके साथ ही बच्चो को विभिन्न क्षेत्रो में कौन-कौन सी परीक्षा पास करना होगा तथा उन परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार से करना चाहिये इस बारे में भी विस्तार से समझाया गया।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओ एवं गांव की बस्ती में भी लोगो से बच्चो की समस्याओ के बारे में भी पूछा गया इस दौरान टीम को 2 ऐसे बच्चो के बारे में जानकारी मिली जिनके पिता की मृत्यु हो गयी चुकी थी तथा माता की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। टीम सदस्य द्वारा उनके घर में पहुचकर उनकी स्थिति की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द योजना के माध्यम से मदद करवाने के बारे में कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा, लोकेश सुमन, स्कूल के प्राचार्य धनराज नागर, शिक्षक विशाल गौतम, जगदीश माहोर, राजेश कुमार त्यागी, रोहिताश यादव, दिलीप कुमार शर्मा, पार्वती मीणा, हेमलता गंगवाल, वीना तोमर, मनीष कुमार बंसल चाइल्ड लाइन काउंसलर कृति चौहान टीम सदस्य गौरव आचार्य ,कौशल शर्मा ,राजेश मीणा ,सत्येंद्र सिंह, सुमनलता श्रीवास्तव, राधा कुशवाह उपस्थित रहे।