मध्य प्रदेश

चंबल एक्सप्रेसवे में भिण्ड का नाम हटाने में सांसद दोषी: निशांत

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> चंबल एक्सप्रेसवे में भिण्ड जिले का नाम न होना भिण्ड की जनता के साथ अन्याय है और इसके लिए पूर्णत: भिण्ड दतिया क्षेत्र की सांसद संध्या राय की क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीनता मुख्य कारण है। यह आरोप राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश सचिव निशांत पुरोहित ने लागए। श्री पूतोहित ने कहा भाजपा सांसद केवल भिण्ड की जनता का शोषण कर रही है जबकि स्थानीय उम्मीदवार न होते हुए भी भिण्ड के जनमानस ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया लेकिन क्षेत्र की जनता ने जिस जिम्मेदारी के लिए उन्हें अपना नेता चुना वो उसे उठाने में अक्षम साबित हुई है। श्री पुरोहित ने कहा चंबल एक्सप्रेसवे के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार जिमेदार है हमारा दुर्भाग्य है भाजपा सांसद होते हुए भी ये बड़ी योजना में भिण्ड शामिल नहीं हो सकी, जिससे हमारे यंहा के युवाओं को मिलने वाले रोजगार से हाँथ धोना पड़ा। मैं संसद संध्याराय की क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीनता के लिए कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com