घरों के पानी की निकासी के लिए रास्ता नहीं, वापस लौटकर भर रहा घरों में
फूप.Desk/ @www.rubarunews.com>> फूप कस्बे के पाली रोड पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी भर जाने से पाली रोड निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी के लिए रास्ता नहीं होने से गंदा पानी आसपास भरकर ओवरफ्लो होकर वापस घरों में भर रहा है। घरों के आस पास गंदा पानी भरने से वहां मच्छर, बैक्टीरियां तथा अन्य जीवाणु जन्म ले रहे हैं। इतना ही नहीं पानी की निकासी न होने से राहगीरों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। पाली निवासी विनोद बरूआ, रामप्रकाश सूर्य प्रकाश, योगेश शर्मा हरिओम शाक्य ने बताया है कि पाली रोड पर नाली निर्माण न होने से 50 घरों का पानी सडक़ पर जमा हो रहा है। बच्चे बाहर खेलने के लिए भागते हैं। आस पास से जहरीले सांप, बिच्छू निकलते रहते हैं और वे पानी में चले जाते हैं। हम लोगों द्वारा कई बार सांप को खेतों में छोड़ा गया। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसकी शिकायत हमने कई बार नगर परिसद में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है । उन्होंने आगे बताया कि अगर जल्द ही पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीणवासी नगरपरिषद फूप के खिलाफ धरना देंगे।
इनका कहना है:
जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा हम दिखवाते हैं।
प्रदीप शर्मा सी एम ओ फूप।