राजस्थान

ग्रीन बून्दी सेफ बून्दी‘- नन्हे हाथों ने बनाया मिनिएचर गार्डन

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 जागरुकता अभियान के अन्तर्गत ‘ग्रीन बूंदी, सेफ बूंदी‘ सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मंगलवार को बरूधन में उमंग संस्था के तत्वावधान में ‘एक पौधा मेरा भी थीम पर संस्थान की ज्ञानार्थ प्रभारी शोभा कंवर के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने मिनिएचर गार्डन बनाया। इसमें मानस प्रजापत, प्रदीप प्रजापत और ज्योति सुमन ने एलोवेरा, अश्वगंधा, सदाबहार आदि पौधे रोपे। प्राथमिक विद्यालय कांकरा डूंगर में भी पौधे रोपे गए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com