आम मुद्देराजस्थान

शहर शहर गांव गांव सर्वे कर रही टीम 2700 राशन किट वितरित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राजस्थान एपिडेमिक डिजिजेज एक्ट 1957 की धारा (2) के तहत जिले में 47 भवनों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में आवश्यकतानुसार आईसोलेशन तथा क्वारेंटाइन व्यवस्थाओं के लिए आरक्षित किया है। इसमें सभी मैरिज गार्डन, होटल, राजकीय छात्रावास, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा निजी संस्थानों के भवन शामिल है। इनमें 1859 बेड की व्यवस्था रखी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग आईसोलेशन या क्वारेंटाइन केन्द्र के तौर पर किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के इंतजामों की नियमित समीक्षा कर हर पहलू पर नजर रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इससे लॉक डाउन प्रभावी नजर आ रहा है और आमजन को आवश्यक सेवाएं भी सुलभ हो पा रही हैं। जिलेभर में कहीं भी कोई जरूरतमंद भोजन से वंचित नहीं है और निर्धन लाचार जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर जाकर भी राशन किट उपलब्ध करवाए गए हैं। अब तक लगभग 2 हजार 700 राशन किट वितरित किए जा चुके हैं और 40 लाख के सहयोग का कमिटमेंट विभिन्न भामाशाह और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्राप्त है, जिनका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकेगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जनप्रतिनिधि भी चिकित्सकीय व्यवस्था, स्वच्छता तथा भोजन इत्यादि के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कर रहे हैं, जिनसे आमजन को राहत देने में बेहतरी से कार्य किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव की स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। अब तक जिले में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया है, जबकि 7 लाख 8 हजार 166 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले में ग्राम स्तर तक गठित टीम घर-घर जाकर सर्वे कार्य में लगे हैं और संक्रमित व्यक्तियों की सूचना सहित स्वच्छता, राशन, चिकित्सा सुविधा या अन्य किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर रही हैं।
उन्होंन बताया कि शहर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन कर उनके साथ चार-चार कार्मिकों की नियुक्ति सहयोग के लिए की गई है। यह टीम भी हर पक्ष पर जानकारी लेकर नियमित तौर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे।
जिला कलक्टर की अपील, दायित्व समझकर दें सूचना
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस महामारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। गांव और शहर क्षेत्र के निवासी अपना दायित्व समझकर उनके आसपास बाहर से आने वाले व्यक्ति, कोरोना संक्रमण के संदिग्ध होने पर नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें। समय पर जानकारी मिलने पर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी और सभी के जीवन को सुरक्षित किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के संबंध में सूचनाओं आदान प्रदान के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2225624 है। इसके अलावा जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग का नियंत्रण कक्ष नम्बर 0747-2442895, जिला कलक्टेªट स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0747-2442305, उपखण्ड मुख्यालय बूंदी के लिए 0747-2445458, तालेडा के लिए 0747-2438353, हिण्डोली के लिए 07436-276446, केशवरायपाटन के लिए 07478-264170, लाखेरी के लिए 07478-262100 तथा नैनवां उपखण्ड मुख्यालय के लिए नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07437-257229 है।