ताजातरीनराजस्थान

खुला सत्र कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बाँधा समां

इटावा.KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com-आस्था एजुकेशनल ग्रुप मे आयोजित खुला सत्र कार्यक्रम की श्रंखला में आज का दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रहा।

             इस क्रम में आज बी.एड. और एकीकृत बी.एड. पाठ्यक्रम के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। आज महाविद्यालय परिसर में साडी बाँधो, साफ़ा बाँधो, रंगोली-माण्ड्णा, मेहन्दी के साथ लघु नाटिका, एकल नृत्य, युगल नृत्य, एकल गायन, युगल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि डॉ. कमलेश दायमा, डॉ. पीताम्बर दत्त शर्मा तथा कमलेश्वर मीणा रहे तथा अध्यक्षता डॉ. रियाजुद्दिन अंसारी ने की। डॉ. मोहम्मद उस्मान ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। आयशा दीवान, पूजा नागर तथा राकेश रावल निर्णायक रहे।
कार्यक्रम में छात्राध्यापकों ने साडियाँ बाँधी तो छात्राध्यापिकाओं ने साफ़े बाँधे और राजस्थानी संस्कृति की झलक नृत्य और गायन मे नजर आई। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, चन्द्रयान, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरुकता का सन्देश दिया और नशामुक्त भारत विषय पर लघुनाटिका का मंचन भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद उस्मान, कृष्ण कान्त राठौर, गिरिराज प्रसाद सुमन, सुरेन्द्र कुमार नागर, प्रीति नागर, सुरभि शर्मा, श्याम बिहारी नायक, सुरेश सुमन , मुकेश महावर सहित सभी प्राध्यापक, कार्मिक मौजुद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com