आम मुद्देराजस्थानशिक्षास्वास्थ्य

खाली समय का सदुपयोग अपनी प्रतिभा निखारने में लगाये: डॉ. निधि

कोटा.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- आज पूरे भारत में 21 मार्च से ही लॉकडाउन है जिसमें बच्चे, बड़े-बुजुर्ग आदि कोई भी घर से बाहर नहीं जा सकता है ऐसे में वर्तमान युग की भागदौड़ वाली जिंदगी में एक ब्रेक लग गया है जहाँ एक समय इंसान को 24 घंटे का समय कम लगता था वही आज लॉकडाउन की वजह से व्यक्ति अपनी दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हेतु तो परेशान हो ही रहा है साथ ही उसके जीवन में भावी जीवन को लेकर तनाव और वर्तमान समय को निकालने की समस्या आ खड़ी हो गई है | इसका सबसे बड़ा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा उन्हें समझ ही नहीं आ रहा की घर में बैठे बैठे क्या करे | ऐसे में नेशनल यूथ अवार्डी और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. निधि प्रजापति ने पत्थरों पर पेंटिंग करके स्वस्थ्य रहने के लिए घर में रहने का सन्देश दिया साथ ही बताया की बच्चे इस समय को अपनी हॉबी को निखारने में लगा सकते है इससे उन्हें बोरियत भी नहीं होगी साथ ही लॉकडाउन से उत्पन हुए तनाव से मुक्ति मिलेगी | डॉ. निधि ने पत्थरों पर बी एट होम, वाश हैंड्स, यूज़ मास्क, घर रहे सुखी, खुश रहे, मस्त रहे और विभिन्न प्राकृतिक दृश्य बनाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है | डॉ. निधि बताया की बच्चों की जो भी हॉबी हो जैसे रीडिंग, राइटिंग, बागवानी, डायरी लेखन, कुकिंग, डांस, एक्टिंग, गायन, पेंटिंग आदि सभी प्रकार की एक्टिविटीज से तनाव तो दूर होता ही है साथ सृजनात्मकता भी बढती है, चिंतन शक्ति का सृजन होता है, नई संभावनाएं उजागर होती है और रुचियों में पूर्णता आती है | इससे करियर बनाने में मदद मिलती है तथा आत्मविश्वास बढता और सफलता मिलने में आसानी होती है, तन और मन हर समय प्रसन्न बना रहता है | हॉबी हमें लक्ष्य के प्रति सजग रखता है और दिशाहीन होने से बचाती है, यह आंतरिक रूप से मजबूत तो बनती है, सदैव कुछ नया जानने-करने की प्रेरणा देती है | कई बार यह अतिरिक्त इनकम का जरिया भी बन जाती है | यह मानसिक विकास के साथ व्यक्तित्व विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं |