आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते

श्योपुर/दतिया @ rubarunews.com कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में लॉक डाउन के चलते विजयपुर ब्लाक जिला श्योपुर में धरती संस्था के द्वारा भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन (बी आर एल एफ) नई दिल्ली के सहयोग से सहरिया समुदाय के ऐसे वंचित लोगों को चिन्हित किया गया है, जो भूमिहीन है, माइग्रेंट लेबर हैं, शारीरिक रूप से दिव्यांग है या शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है अथवा उनको पात्रता भी नहीं है एवं ऐसे महिला एकल परिवार जो अपने बच्चों का भरण पोषण करने के लिए परेशान हैंl

 

धरती संस्था के द्वारा आदरणीय एसडीएम महोदय विजयपुर के मार्गदर्शन में आटा, दाल, काला चना, तेल, गुण, मसाले ब नमक पैकेट, साबुन, वाशिंग पाउडर एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की किट बनाकर प्रति परिवार देने का कार्य किया गया हैl

 

उक्त सामग्री का वितरण ग्राम चंदेरी, सीटुआ पुरा, शिवलाल पुरा, गोपालपुरा, दाउदपुर, गावड़ी, गुन्नी पुरा, छापर, बेनीपुर, नथोलीपूरा, छतरीपुरा, जाखोदा, हीरापुरा, आगरा, पैरा, नैनागढ़, पालपुर,.चेटीखेड़ा, खेरा, पार्वती बड़ौदा, मेघपुरा, बर्रेड, लादर एवं दगपुरा आदिवासी समुदाय के ग्रामों में वितरण किया गया हैl

 

सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी को पूरी तरह से लागू किया गयाl साथ ही प्रत्येक हितग्राही परिवार के हाथों को सैनिटाइज कराते हुए सामग्री देने का काम किया गया और कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय को जागरूक भी किया गयाl

 

इस कार्यक्रम में धरती संस्था के दुर्गेश शर्मा, सवाराम सिंह, रामदत्त तोमर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम के वालंटियर बल्लू आदिवासी नरोत्तम आकाशी एवं मुकेश आदिवासी आदि लोगों का सामग्री वितरण में सहयोग रहा है। उक्त जानकारी देवेन्द्र भदौरिया सचिव धरती संस्था ने दी।