मध्य प्रदेश

मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में चोरों का आतंक

मालनपुर.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में बढ़ती चोरियों की घटनाओं से हर नागरिक का रहना सुरक्षा की दृष्टि से दूबर होता जा रहा है परंतु थाना मालनपुर की पुलिस इन चोरियों पर कोई अंकुश लगा पाना तो दूर आज क्षेत्र में मोबाइल दुकानों की चोरी हो चाहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कई बार चोर चोरीयो को अंजाम दे चुके परंतु अभी तक कोई चोरी बरामद नहीं की गई इससे साफ जाहिर होता है कि उद्योग क्षेत्र थाना पुलिस नपुंसक साबित होती दिखाई दे रही है क्योंकि इस क्षेत्र में बंद पड़ी उद्योग इकाइयों ने चोरी का सिलसिला तो रोज मर्रा की कहानी बन चुका है क्षेत्र के असरदार लोगों का आशीर्वाद असामाजिक तत्वों को रहता है पुलिस थाने पर फोनआता हैपकड़े हुए चोर हो या शराब माफिया हो इनको छुड़ा लिया जाता है इसी क्रम में 15 आठ 2021 को कैडबरी फैक्ट्री के पास बना नहर वाले हनुमान मंदिर से लाखों रुपए की चोरी नेशनल हाईवे के किनारे कट्टे की नोक पर तीन चार बदमाशों के द्वारा बाबा से मारपीट कर आए मंदिर से चोरी करने में सफल रहे परंतु फरियादी रामविलास बैरागी और किशन दास बाबा पुत्र राम दास बैरागी उम्र 70 साल से स्वयं अपनी जवानी मुख से रिपोर्ट कराई आश्वासन मिलता है कि आप की चोरी शीघ्र मिल जाएगी परंतु डेढ़ माह बीत जाने के बाद बाबा थक हार कर बैठ गया लेकिन चोरी मिली नहीं थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि चोरों का पता लगा लिया गया है शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे मालनपुर का रात्रि में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी ट्रकों से रेत गिट्टी वालों से अवैध वसूली करते देखे जाते हैं दिन में प्राइवेट लड़के करते हैं बल्ले तोमर नाम के गुंडे के द्वारा कराई जाती हैतो उसकी उस पर कोई आज दिन तक कार्यवाही नहीं हुई तो चोरी का पता कौन लगाए।