मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना ग्राफ में हुई बढ़ोतरी, आज मिले 10 कोरोना संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में, कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज जिला अस्पताल व GRMC ग्वालियर से 24 घन्टे में आई कुल 237 लोगों की जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव पाए गए है ,
जिला चिकित्सालय से दिन में प्राप्त रिपोर्ट में 05 कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमे पूर्व आईएस अधिकारी की पोती एवं दो पुलिस लाइन कर्मी एवं दो बोहरा बाजार निवासी पहले आये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजन है। व GMRC ग्वालियर की रिपोर्ट में मिले 2 संक्रमित श्यामपुर-वीरपुर के निवासी है एवं अभी रात को जिला अस्पताल से एक और जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमे 3 पॉजिटिव और पाए गए हैं। बात दे की कल देर रात भी 03 पॉजिटिव आए थे जिनमे सभी महिलाएं थी।
जिसके बाद सरकारी वेबसाइट www.covid19india.org एवं सरकारी आंकडो के अनुसार कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 375 होगया है एवं एक्टिव कैसस की संख्या 117 एवं 258 लोग पूर्ण स्वस्थ हो गए है। एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 77 कर दी गयी है।देश के स्वस्थ मंत्रालय द्वारा नई गाइड लाइन में फिरसे सोशल मीडिया एवं न्यूज़ पेपर में संक्रमित मरीजो के नाम सार्वजनिक करने पर सख्त कदम के आदेश दिए है।
मध्य प्रदेश में भी 24 घन्टे में 990 नए मामले सामने आए जिससे कुल मरीजों की संख्या 47,375 होगई है एव एक्टिबे केसेस 10,521 देश की बात की जाए तो
कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,52,272 को पार कर चुकी है जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 6,75,186 है रिकॉवरी रेट बढ़ने के बाद 20,23,731 ,स्वस्थ होगये है एवं 24 घन्टे में करीबन 850 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु हो रही है, जिसके बाद कुल देश में 52,846 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके है।