राजस्थान

कनिष्ठ सहायक वेतन संशोधन को लेकर सौंपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  कनिष्ठ सहायक का वेतनमान संशोधन कर 2400 से 3600 करने एवं सचिवालय पैटर्न लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से जिलाध्यक्ष चंदन पंचोली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम बूंदी विधायक अशोक डोगरा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष चंदन पंचोली ने बताया कि संवर्ग लंबे समय से 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कनिष्ठ सहायकों की गे्रड पे 3600 करने तथा सचिवालय के समान वेतन भत्ते व सुविधाएं प्रदान देने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में सतीश कुमार शर्मा, अमित शर्मा, नरेन्द्र सिंह एवं अन्य मन्त्रालयिक कर्मचारी शामिल रहे।