ताजातरीनबिहार

विजयादशमी महोत्सव – 2023 का शुभारंभ-महोत्सव में शामिल हुए आईपीएस आनंद मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत

बक्सर.Desk/ @www.rubarunews.com-  श्री रामलीला समिति, बक्सर द्वारा किला मैदान में विजयादशमी महोत्सव – 2023 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन महंत श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्यजी महाराज एवं आईपीएस आनंद मिश्रा के द्वारा संयुत रूप से किया गया। इस आयोजन में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचने पर आईपीएस आनंद मिश्रा का स्थानीय लोगों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि आईपीएस आनंद मिश्रा ने बक्सरवासिओं को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी कि जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए अपील की। वहीं महंत श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्यजी महाराज ने भी इस आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। श्री रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय ने बताया कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस महोत्सव का समापन 27 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा जिसमें 24 अक्टूबर को विजयादशमी व 26 अक्टूबर को भरत मिलाप का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है लाखों लोग इस महोत्सव में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँगे। जबकि समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने कहा कि वृन्दावन मथुरा की रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय द्वारा किया गया जबकि मंच संचालक सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने किया। विदित हो कि महोत्सव में भाग लेने पहुंचने पर मुख्य अतिथि आईपीएस आनंद मिश्रा का पटना से बक्सर तक विभिन्न संघठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

उद्घाटन समारोह में अक्षत प्रियेश, सुशील उपाध्याय , संभू चंद्रवंशी , सूरज कुमार , सुमित कुमार , सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।