मध्य प्रदेशराजनीति

कमलनाथ सरकार ने हार मान कर दिया इस्तीफा, भाजपा पर लगाये आरोप निराधार:भाजपा

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> सर्वोच्च न्यायालय के फैंसलें से सत्य की जीत खुलकर सामने आ गई, न्यायालय ने पांच बजे तक प्लोर टेस्ट कराने के निर्देश प्रदेश की कमलनाथ सरकार को दिया था, और उनके पास बहुमत न होते हुए भी पहले से ही अपनी हार को स्वीकार करते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिस सरकार में कांग्रेंस की गुटबाजी खुलकर सामने आई, दिल्ली, बैंग्लौर और भोपाल से लेकर कांग्रेंस के नेता जो नोंटंकी कर रहे थे, वो भी सफल नहीं हो पाये। अब नई सरकार का गठन भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है। वहीं प्रदेश की भ्रष्ट कमलनाथ सरकार गिरने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए भिण्ड के जिला मुख्यालय के गांधी मार्केट पर मौ में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरी को बधाई दी।

भाजपा नेताओं ने गांधी मार्केट पर यह नारे लगाये अब तो कमलनाथ सरकार भ्रष्ट है, आ रहे हैं भगवाधारी अब होगा प्रदेश के विकास पर बात के नारे लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बराबर भाजपा पर आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया गया है परंतु उनकी वह सब बातें आज इस्तीफा में सामने आ गईं, प्लोर टेस्ट से पहले ही सरकार ने अपने घुटने टेक दिये। भाजपा नेताओं ने कहा कि कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं था और  माननीय सुप्रीम कोर्ट और महामहिम राज्यपाल जी के आदेश का पालन  पालन कर फ्लोर टेस्ट कराने की तैयारी से पहले ही निबट गये। करें यह लोकतंत्र के  हित में है और न्याय की जीत एवं मैं इसका स्वागत करता हूं। मौ सूबे में गांधी मार्केट पर मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहंी भिण्ड शहर के गांधी मार्केट पर वरिष्ठ नेता डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. शिवकुमार राजौरिया, भरत शर्मा, राजकुमारी जैन, अशोक सिंह कुशवाह, उपेन्द्र षर्मा, श्रीमती सुषीला नरवरिया, गीता राजावत, श्रीमती सीमा षर्मा, अनीता चैपडा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अमित जैन, राजीव उपाध्याय, राजीव गुप्ता, उपेन्द्र राजौरिया आदि लोग उपस्थित थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत वर्श में फैल रही कोरोना बायरस से बचने के लिए वीडियो कॉप्फ्रेन्स के माध्यम से दिनांक 22 मार्च को सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक जनता कप्र्यू के लिए हमें जाग्रत किया है, इसका हमस व लोग पालन करते हुए महामारी से बचें और अपना बचाव रखें और दूसरों को भी मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com