मध्य प्रदेश

कैडबरी फैक्ट्री से निकल रहा जहरीला बदबूदार कैमिकल युक्त पानी सैकड़ों किसानों की फसल हो रही हे चौपट

भिण्ड.shashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कैडबरी कम्पनी से निकलने वाला कैमिकल युक्त बदबूदार पानी कम्पनी के बहार निकल रहा हे जिससे आस पास के किसानों की फसल चौपट हो रही तो वहीँ स्थानीय लोगों का कहना हे की इस केमिकल युक्त बदबूदार पानी को पीकर आवारा पशु मौत के मुंह में जा रहे हे और इससे क्षेत्र जलस्त्रोत दूषित हो रहे जिससे क्षेत्र में कई तरह की बीमारियां फेलने का डर कम्पनी द्वारा जहरीला केमिकल युक्त पानी छो?कर जल स्त्रोत दूषित करने का काम किया गया हे इस सम्बन्ध में मालनपुर निवासियों ने लिखित शिकायत के माध्यम से एक शिकायत क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गई थी लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कम्पनी प्रबंधन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई हे स्थानीय निवासियों ने शिकायती आवेदन में बताया हे की कम्पनी प्रबंधन द्वारा लगातार गन्दा बदबूदार कैमिकल युक्त पानी कम्पनी के बहार फेंका जाता हे जिससे आये दिन उस केमिकल युक्त पानी को पीकर पशु मौत के मुँह में समा चुके हे इस मामले की शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर के अधिकारीयों से भी की गई हे लेकिन कोई भी अधिकारी कम्पनी प्रबंधन पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा सका यदि समय रहते यह दूषित पानी  नहीं रोका गया तो क्षेत्र में संक्रमित बीमारियां फेल सकतीं हे स्थानीय निवासियों ने प्रदूषण नियंत्रण से मांग की हे की ऐसे कम्पनी प्रबंधन सख्त पर कार्यवाही की जाये।

इनका कहना है:

मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली हे अगर ऐसा हे में कल इसको दिखवा लेता हूँ।

शुभम शर्मा

एस.डी.एम. गोहद

में अभी बहार हूँ कल बात करना।

एन.पी. सिंह

क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर

आपका कहना सही कम्पनी द्वारा लगातार जहरीला पानी नालों के द्वारा बहार जा रहा जिससे आवारा पशुओं में भी संक्रमित फेल रही हे जिसकी शिकायत मैंने कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों से की हे

सचिन शर्मा निवासी मालनपुर