आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु किया गया निःशुल्क दवा वितरण

आयुष विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास सराहनीय : मनोज द्विवेदी

दतिया @ rubarunews.com वर्तमान समय में विश्व व्यापी कोराना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी दवाओं का निःशुल्क वितरण आयुष विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से पंचशीलनगर में घर-घर जाकर 10 सदस्यीय संयुक्त दल द्वारा किया गया।

उक्त दवा वितरण कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. ए.के. खरे ने कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के निर्देशानुसर निःशुल्क आयुर्वेदिक/होम्योपैथी दवा का वितरण करने का काम चल रहा है यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार होगी। इस प्रक्रिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक के निर्देशन में पीएलव्ही रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य व पीयूष राय का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर व्याख्याता मनोज द्विवेदी शिक्षाविद ने संक्रमण से बचाव के लिए प्रदान की जाने वाली दवा वितरण की सराहना की।

 

दवा वितरण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. ए के खरे, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. भारती बाथम, शिक्षविद मनोज द्विवेदी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण दांतरे, पंचकर्म सहायक राजीव कुमार सेंन, शशि अहिरवार के साथ ही स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार सिंह गुर्जर, जवाहरलाल नेहरू युवा मण्डल के अशोककुमार शाक्य पीएलव्ही, पीयूष राय पीएलव्ही ने घर-घर जाकर दवा प्रदान करते हुए उपयोग करने आवश्यक परामर्श किया साथ ही हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।

आयुर्वेद अधिकारी डॉ. भारती बाथम ने दवा वितरण में समाजसेवी व पीएलव्ही साथियों के योगदान को सराहा।  समुदाय को संक्रमण से बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुए पीएलव्ही रामजीशरण राय जानकारी देते हुए बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व भीड़ में न जाने के साथ ही घर मे रहने एव लॉक डाउन के पालन करने की अपील की। उक्त जानकारी डॉ. भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी ने दी।